मेरी पाठशाला निबंध
● मेरी पाठशाला का नाम …………………………………………………………………………………………………………………………. है।
● यह …………………………………………………………………. से …………………………………………………………………. तक जाने वाली सड़क पर स्थित है।
● यहाँ पर कक्षा …………………………………………………………………. से …………………………………………………………………. तक की पढ़ाई करवाई जाती है।
● पाठशाला के मुख्याध्यापक/प्रधानाचार्य ……………………………………………………………………………………………….. हैं।
● हमारी पाठशाला में …………………………………………………………………………………………………………. सौ छात्र हैं और …………………………………………………………………. अध्यापक हैं।
● इसकी बहुत बड़ी इमारत है जिसमें कुल ……………………………………………………………………… खुले और हवादार कमरे हैं।
● हर कमरे में पंखे, बल्ब, श्यामपट्ट है।
● पाठशाला में प्रवेश करते ही मुख्याध्यापक/प्रधानाचार्य का कार्यालय है।
● उसी के साथ अध्यापकों के बैठने का कमरा है।
● इसमें एक पुस्तकालय है। जिसमें सभी विषयों से सम्बन्धित …………………………………………………………………. के करीब पुस्तकें हैं।
● इसमें विज्ञान प्रयोगशाला, गणित प्रयोगशाला और कम्प्यूटर-इन्टरनेट कक्ष हैं।
● पाठशाला के बरामदों में महापुरूषों के चित्र तथा शिक्षादायक सूक्तियाँ व माॅटोज़ लिखे हुए हैं।
● पाठशाला में बच्चों को दोपहर का भोजन ;डपक.क्ंल डमंसद्ध भी खिलाया जाता है।
● यहाँ बिजली-पानी का उचित प्रबन्ध है। इसमें छात्रों तथा छात्राओं के लिए अलग-अलग स्वच्छ शौचालय भी हैं।
● पाठशाला के सामने एक वाटिका है जिसमें रंग-बिरंगे फूल खिले हैं, जो इसकी शोभा को चार-चाँद लगाते हैं।
● पाठशाला की चार दीवारी के साथ-साथ अनेक प्रकार के वृक्ष लगे हुए हैं।
● पाठशाला में एक बहुत बड़ा खेल का मैदान है, जहाँ पर स्कूल की प्रार्थना होती है और खेलों के पीरियड में खेल खिलाये जाते हैं।
● इसका सत्र अप्रैल महीने (वैशाख मास) से ही आरम्भ होता है।
● मेरी पाठशाला के मुख्याध्यापक/प्रधानाचार्य जी एवं सभी शिक्षक योग्य, मेहनती और अनुशासनप्रिय हैं जिसके कारण पाठशाला का वार्षिक परिणाम बहुत अच्छा आता है।
● मैं परमात्मा से प्रार्थना करती हूँ कि मेरी पाठशाला दिन दुगुनी रात चैगुनी तरक्की करे।
नोट: पाठशाला के स्थान पर मेरा स्कूल निबन्ध लिखने पर छात्र पुल्लिंग में बदल सकते हैं।
Contributed by Sudha Jain
Also See:
- Essay on National Flag of India in Hindi
- Essay on My State: Punjab in Hindi
- School Library Essay in Hindi
- My Village Essay in Hindi
- My School Essay in Hindi