My Mother Essay in Hindi

मेरे माता जी पर निबंध

अपनी माता जी का चित्र चिपकाएँ

● मेरी माता जी का नाम ……………………………………………………………………………………………………………………….. है।
● उनकी आयु लगभग …………………………………………………………………………………………………………………….. वर्ष है।
● मेरी माता जी ने ………………………………………………………………………………………………….. तक की पढ़ाई की है।
● वह आमतौर पर सादा कपड़े पहनती हैं और ख़ास उत्सवों पर सजकर और भी सुन्दर लगती हैं।
● घर में सबसे पहले मेरी माता जी जागती हैं। वे हम सबके साथ सैर करती हैं। फिर हम सबके लिए स्वादिष्ट भोजन बनाती हैं। मेरे सभी मित्र/सखियाँ उनके पकवानों को पसन्द करते हैं।
● स्नानादि करके वे रोज़ पूजा-पाठ करती हैं।
● मेरी माता जी घरेलू कार्यों में निपुण हैं। वे सबका ध्यान रखती हैं। वे मेहमान-नवाज़ी में भी कुशल हैं।
● मेरी माता जी मुझे प्रतिदिन स्कूल छोड़ने जाती हैं।
● वे मुझे स्वयं पढ़ाती हैं तथा मेरी ग़लतियों को प्यार से सुधारती हैं और कभी गुस्सा नहीं करती।
● मेरी माता जी मेरी सखी के समान हैं। मैं भी घर के कामों में अपनी माता जी की सहायता करती हूँ।
● वे मेहनती और हँसमुख हैं और उनकी आवाज़ सुरीली है।
● वे सिलाई-कढ़ाई, बुनाई तथा पेंटिंग में भी कुशल हैं।
● समय मिलने पर मेरी माता जी हम दोनों भाई-बहन के साथ खेलती भी हैं।
● वे मेरे दादा-दादी और पिता जी का भी आदर करती हैं।
● मेरी माता जी मेरे लिए ही नहीं बल्कि सबके लिए प्रेरणा-स्रोत हैं। वे निर्धन लोगों की सहायता भी करती हैं।
● वे अनुशासनप्रिय भी हैं। हम सभी भाई-बहन उनका कहना मानते हैं। माता जी हमें शिष्टाचार सिखाती हैं।
● भगवान! मेरी माँ जैसी ‘माँ’ सबको दे।
……………………………………………………………………………………………………………………………………………………………
……………………………………………………………………………………………………………………………………………………………
……………………………………………………………………………………………………………………………………………………………
……………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

 

Contributed by Sudha Jain

Also See:

Kunji Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!