मेरी प्रिय सखी पर निबंध
अपनी प्रिय सखी का चित्र चिपकाएँ
● मेरी बहुत सी सखियाँ हैं, लेकिन …………………………………………………………………………………………………… मेरी प्रिय सखी है।
● वह मेरी बचपन की साथी है उस की आयु ……………………………………………………………………………………….. साल के लगभग है।
● वह मेरे साथ ………………………………………………………………………………………. कक्षा में पढ़ती है और हमारे पड़ोस में ही रहती है।
● वह स्वस्थ और सुन्दर है, उसका चेहरा बड़ा हँसमुख है।
● उसके पिता जी डाॅक्टर और माता जी बैंक में कर्मचारी हैं।
● उसके पिता जी-माता जी उसे और मुझे सुबह सैर करने ले जाते हैं और शाम को हम दोनों स्कूल के मैदान में खेलने जाती हैं।
● वह सदा सत्य बोलती है और वह काम से कभी जी नहीं चुराती है।
● वह ‘खो-खो’ की एक अच्छी खिलाड़ी भी है।
● वह कमज़ोर सहपाठियों की सहायता करती है।
● वह शरारती लड़कियों के साथ रहना पसन्द नहीं करती।
● वह एक अच्छी वक्ता है और उसकी आवाज़ भी सुरीली है।
● हम दोनों ही स्कूल की सह-पाठ्य क्रियाओं में भाग लेती हैं।
● वह पढ़ने में होशियार है इसलिए वह कक्षा में सदा ही प्रथम आती है।
● वह बड़ों का आदर और छोटों से प्यार करती है।
● मुझे अपनी सखी की आदतें बहुत पसन्द हैं।
● वह जानवरों से भी प्यार करती है। उसके घर में एक पालतू कुत्ता ‘मोती’ भी है।
● सभी अध्यापक, बच्चे और बड़े उसे पसन्द करते हैं।
● परमात्मा करे वह दिन दुगुनी रात चैगुनी तरक्की करे।
● मुझे अपनी ऐसी सखी पर गर्व है।
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………
मेरा प्रिय मित्र पर निबंध
अपने प्रिय मित्र का चित्र चिपकाएँ
● मेरे बहुत से मित्र हैं, लेकिन ………………………………………………………………………………………………………. मेरा सबसे प्रिय मित्र है।
● वह मेरे बचपन का साथ है। उस की आयु ……………………………………………………………………………. साल के लगभग है।
● वह मेरे साथ ………………………………………………………………………………………………… कक्षा में पढ़ता है और हमारे पड़ोस में ही रहता है।
● वह स्वस्थ, सुन्दर है और उसका चेहरा बड़ा हँसमुख है।
● उसके पिता जी डाॅक्टर और माता जी बैंक में कर्मचारी हैं।
● वह काम से कभी भी जी नहीं चुराता। वह घर के कार्यों में भी अपने माता-पिता की सहायता करता है।
● उसके पिता जी-माता जी उसे और मुझे प्रातः सैर करने ले जाते हैं और शाम को हम दोनों स्कूल के मैदान में फुटबाॅल खेलने का अभ्यास करते हैं।
● वह शरारती लड़कों के साथ रहना पसन्द नहीं करता।
● उसकी लिखाई भी सुन्दर है और वह एक अच्छा वक्ता है।
● वह सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेता है।
● उसकी रूचि चित्रकारी में है।
● वह पढ़ने में होशियार है इसलिए वह कक्षा में सदा ही प्रथम आता है। सब लड़के उससे दोस्ती करना चाहते हैं।
● वह बड़ों का आदर और छोटों से प्यार करता है।
● वह सदा सत्य बोलता है।
● सभी अध्यापक, बच्चे और बड़े उसे पसन्द करते हैं।
● परमात्मा करे वह दिन दुगुनी रात चैगुनी तरक्की करे।
● मुझे अपने ऐसे मित्र पर गर्व है।
……………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
……………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
……………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
……………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
……………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
Contributed by Sudha Jain
Also See:
- Essay on Hockey in Hindi (हॉकी पर निबन्ध)
- Essay on Baisakhi in Hindi
- Essay on National Symbols in Hindi
- Essay on National Flag of India in Hindi
- Essay on My State: Punjab in Hindi
- School Library Essay in Hindi
- My Village Essay in Hindi
- My School Essay in Hindi
- Morning Walk Essay in Hindi
- My Favourite Teacher Essay in Hindi
- My Best Friend Essay in Hindi