मेरे पिता जी पर निबंध
अपने पिता जी का चित्र चिपकाएँ
● मेरे पिता जी का नाम ……………………………………………………………………………………………………………….. है।
● उनकी आयु लगभग ……………………………………………………………………………………………………………. वर्ष है।
● मेरे पिता जी ने …………………………………………………………………………………………… तक की पढ़ाई की है।
● वे …………………………………………………………………………………………………………………………. में कार्य करते हैं।
● उनकी आजीविता से घर का गुजारा चलता है।
● वे हम सबके साथ प्रतिदिन सैर करने जाते हैं।
● स्नानादि करके वे प्रतिदिन पूजा-पाठ करते हैं।
● मेरे पिता जी घर में सबका ध्यान रखते हैं।
● वे मुझे हर रोज़ स्वयं पढ़ाते हैं तथा मेरी ग़लतियों को प्यार से सुधारते हैं।
● वे गाँव में सभी का आदर-सम्मान करते हैं तथा हमें भी यही शिक्षा देते हैं।
● वे मुझे रोज़ स्कूल छोड़ने जाते हैं। वे मेरे सबसे अच्छे दोस्त के समान हैं। वे कभी गुस्सा नहीं करते।
● वे मेहनती, दयालु और हँसमुख हैं।
● वे फुटबाॅल के अच्छे खिलाड़ी हैं। वे मुझे और गाँव के बहुत से बच्चों को फुटबाॅल खेलना सिखाते हैं।
● मोहल्ले के लोग अपने विशेष कार्यों पर पिता जी की सलाह लेते हैं। इसलिए वे मेरे लिए ही नहीं बल्कि सबके लिए प्रेरणा-स्रोत हैं।
● वे बड़े दयालु स्वभाव के हैं इसलिए वे सदैव ज़रूरतमंदों तथा ग़रीबों की मदद करते हैं।
● वे अनुशासनप्रिय भी हैं। हम सभी भाई-बहन उनका कहना मानते हैं। मेरे सभी मित्र भी उनका आदर करते हैं।
भगवान करे, मेरे पिता जी चिरंजीव रहें और उनका आशीर्वाद मुझ पर सदा बना रहे।
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………..
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………..
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………..
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………..
Contributed by Sudha Jain
Also See:
- Essay on Hockey in Hindi (हॉकी पर निबन्ध)
- Essay on Baisakhi in Hindi
- Essay on National Symbols in Hindi
- Essay on National Flag of India in Hindi
- Essay on My State: Punjab in Hindi
- School Library Essay in Hindi
- My Village Essay in Hindi
- My School Essay in Hindi
- Morning Walk Essay in Hindi
- My Favourite Teacher Essay in Hindi
- My Best Friend Essay in Hindi